हमले में जख्मी मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग- DGP को भेजी...

लखनऊ। शादी समारोह के दौरान हुए हमले में जख्मी हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भेजी अपनी शिकायत में आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष ने कहा है कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे घटनाक्रम के मुताबिक मंत्री ही स्थानीय लोगों पर हमलावर हुए, जिस कारण स्थिति बिगड़ी।
सोमवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की ओर से उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भेजी गई शिकायती चिट्ठी में बताया गया है कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद 21/ 22 अप्रैल की रात ग्राम मोहम्मदपुर कठार थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।
वहां घटित एक घटना के संबंध में मंत्री के पीएसओ विनोद कुमार सिंह द्वारा थाना खलीलाबाद कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर आठ व्यक्तियों के खिलाफ धारा 143, 323 तथा 307 आईपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है और इसमें तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी शिकायती चिट्ठी के साथ डीजीपी को भेजी घटना की वीडियो को लेकर कहा है कि इसे देखने से साफ पता चल रहा है पहले मंत्री संजय निषाद ही स्थानीय लोगों पर पूर्णतया अवांछनीय रूप से हमलावर हुए थे और इसी कारण वहां स्थिति बिगड़ी, जिससे स्पष्ट है कि वे इस प्रकरण के प्रमुख कारक तथा एक मुख्य अभियुक्त माने जाएंगे.
आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है की वीडियो को देखने से ऐसा स्पष्ट दिखता है कि पहले मंत्री संजय निषाद ने ही आक्रामक भूमिका निभाई और बाद में उनके ऊपर हमला होने पर सत्ता के दबाव में एकपक्षीय एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. इन तथ्यों के दृष्टिकोण न्यायहित में उक्त वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर मंत्री संजय निषाद के विरुद्ध भी थाना खलीलाबाद, संत कबीर नगर में समुचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने की कृपा करें.