थूक लगाकर रोटी बनाने वाले का फूंका पुतला-रासुका लगाने की मांग
मेरठ। शादी समारोह के दौरान थूक लगाकर रोटी बनाने वाले का पुतला फूंकते हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ रासुका लगाए जाने की जोरदार मांग उठाई।
महानगर के हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता शादी समारोह के दौरान थूक लगाकर रोटी बनाने वाले नौशाद के खिलाफ रासुका लगाने की कार्यवाही की मांग को लेकर इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए कंकरखेड़ा स्थित हाईवे के पास पहुंचे। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी लगाने बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए नौशाद के पुतले को आग के हवाले किया और उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं से उनकी मांग के संबंध में कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
दरअसल मेरठ जिले के अंबेडकर रोड पर स्थित लक्ष्मी नगर में 3 दिन पहले सगाई समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने वाले एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर यह मामला सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक और ठेकेदार को हिरासत में ले लिया था। जिनसे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि वायरल हुए वीडियो में नौशाद नाम का युवक सगाई समारोह में रोटियां बना रहा है। रोटियां बनाते समय वह बार-बार उनके ऊपर थूक लगा रहा था। किसी युवक ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शनिवार को इसकी रिकॉर्डिंग जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने भागदौड़ करते हुए कैथवाडी रोहटा के रहने वाले नौशाद को गिरफ्तार कर लिया था। युवक से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शादियों में काम करने वाले सरूरपुर निवासी ठेकेदार बालेश्वर को भी हिरासत में ले लिया था।