सदन में उठी मांग- बदलकर रखा जाये मुजफ्फरनगर का यह नाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने की डिमांड उठाई गई है। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल ने कहा है कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलने का मुद्दा जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है।
जनपद मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है, उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल ने कहा है कि मुजफ्फरनगर का नाम ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से लक्ष्मी नगर किया जाना चाहिए, क्योंकि यह पूरा क्षेत्र पहले से ही एक पवित्र स्थान के रूप में जाना और पहचाना जाता है।

एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा है कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलने का मुद्दा जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे गंभीरता के साथ लिए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा है कि हमारे देश की धार्मिक परंपराओं एवं इतिहास के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए हमें स्थानों एवं महानगरों के नाम में भी सत्यता और परंपरा का अनुसरण करना चाहिए। मेरे विचार से मुजफ्फरनगर का नाम ऐतिहासिक रूप से लक्ष्मी नगर किया जाना चाहिए। क्योंकि यह इलाका पवित्रता और आस्था का प्रतीक रहा है।