इधर डिमांड उधर चोरी की लग्जरी कार हाजिर-कबूतर गैंग गिरफ्तार

इधर डिमांड उधर चोरी की लग्जरी कार हाजिर-कबूतर गैंग गिरफ्तार

नोएडा। पुलिस ने ऑन डिमांड लग्जरी कारें चोरी कर नेपाल समेत अन्य स्थानों पर ठिकाने लगाने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह कबूतर गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई लगभग एक दर्जन लग्जरी कारें बरामद की गई है।

डीसीपी राजेश एस ने बताया है कि नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर महानगर के लाजिक्स मॉल के पास लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने की मंशा से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही सेक्टर 24 एवं 58 की पुलिस तथा एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सरना निवासी हारुन सैफी, मेरठ के घोसीपुरा गांव निवासी गुलफाम उर्फ कटोरा, बुलंदशहर जनपद के गांव भमरा निवासी साजिद, सैठा गांव के यूसुफ और गाजियाबाद के गांव जलालपुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।

लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का सरगना पहली बार पुलिस की पकड़ में आया है। पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह कबूतर के गुर्गे हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 10 लग्जरी कारें बरामद की है। इनमें दो फॉर्चूनर, एक इनोवा, एक स्कॉर्पियो, एक वरना, एक स्विफ्ट, एक सेंट्रो, एक अल्टो, एक बोलेरो और एसेंट कार शामिल है। लग्जरी कारों के अलावा आरोपियों के पास से स्कैनर प्रिंटर, स्केनर पैड, वेल्डिंग मशीन, एक टूल किट व बॉक्स, पेचकस, वायरिंग चेक करने का मीटर, एक ग्राइंडर, पेच खोलने की मशीन और कई जोड़ी गाड़ियों की नंबर प्लेट आदि समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top