छात्र संघ चुनाव की मांग- पेट्रोल लेकर टावर पर चढे छात्र- मचा हड़कंप
देहरादून। राजधानी के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर उबाल खाए कुछ छात्र पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गए हैं। छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांग मंजूर नहीं की गई तो वह अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर अपनी जान दे देंगे। छात्रों के इस अल्टीमेटम से पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के हाथ पांव बुरी तरह से फूले हुए हैं और वह समझा-बुझाकर मोबाइल टावरों के ऊपर चढ़े छात्रों को नीचे उतारने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
बुधवार को डीएवी पीजी कॉलेज के कुछ छात्र इलेक्शन कराने की मांग को लेकर दो मोबाइल टावर पर चढ़ गए। छात्रों के पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और वह भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जब छात्रों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक उनकी छात्र संघ चुनाव की मांग पूरी नहीं होती है तो वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं।
छात्रों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उनकी छात्र संघ चुनाव की मांग को मंजूर नहीं किया गया तो वह पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लेंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की अब कालेज प्रबंधन के साथ छात्र संघ चुनाव को लेकर वार्ता चल रही है।