एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट की डिमांड- सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थी
पटना। लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों को बीएससी कार्यालय की तरफ बढ़ते समय पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई है।
सोमवार को शिक्षक अभ्यर्थियों का हुजूम बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कराई जा चुकी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट की डिमांड को लेकर सड़क पर उतर चुका है।
अपनी मांगों को लेकर बीपीएससी दफ्तर की तरफ आगे बढ़ रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का पहले से तैनात पुलिस ने रास्ता रोक दिया। इसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई।
शिक्षक अभ्यर्थियों की अगुवाई कर रहे स्टूडेंट लीडर दिलीप कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार हमारी डिमांड को लेकर पुलिस के जरिए हमारी आवाज को नहीं दबा सकती है। हम लोग बीपीएससी टीआरई में एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट का फार्मूला लागू करने की डिमांड कर रहे हैं। आखिर इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा है कि सरकार को यह बताते हुए बीपीएससी द्वारा हमारी डिमांड पर ध्यान दिया जाना चाहिए।