दिल्ली जा रही यात्री बस पर रास्ते में बरसाए पत्थर- ड्राइवर समेत 3 जख्मी

दिल्ली जा रही यात्री बस पर रास्ते में बरसाए पत्थर- ड्राइवर समेत 3 जख्मी

इंदौर। सवारियों को लेकर इंदौर से चलकर देश की राजधानी दिल्ली जा रही बस पर आगर मालवा जिले में तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने पथराव कर दिया। पत्थरों की चपेट में आए ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत के चलते झालावाड़ रेफर किया गया है।

इंदौर से यात्रियों को बैठाने के बाद प्राइवेट बस देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। नेशनल हाईवे से होते हुए राजधानी दिल्ली जा रही यह बस शनिवार को आधी रात के बाद जब सुसनेर एवं सोयत के बीच पहुंची तो आगर मालवा जिले में सड़क किनारे खड़े चार-पांच लोगों ने यात्री बस पर पथराव कर दिया।

पत्थरों की बरसात की चपेट में आकर बस के शीशे टूट गए, लेकिन ड्राइवर ने खतरा भांपकर अपनी बस को नहीं रोका और सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर डायल 100 पर फोन करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव की चपेट में आकर जख्मी हुए ड्राइवर समेत तीन लोगों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा दो लोगों को गंभीर हालत के चलते झालावाड़ के लिए रेफर कर दिया गया। मरहम पट्टी कराने के बाद बस यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top