दरिया बनी दिल्ली- धौला कुआं बना तालाब- नदी बनी मिंटो रोड पर डूबा ट्रक
नई दिल्ली। बड़े इंतजार एवं काफी मिन्नतों के बाद हुई मानसून पहली ही बारिश में राजधानी दिल्ली को दरिया बनाकर रख दिया है। नदी बनी मिंटो रोड पर जहां ट्रक डूब गया है, वहीं रिंग रोड पर धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे बने कुएं में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।
मानसून की आमद के साथ ही हुई पहली बारिश में दिल्ली में नगर निगम की ओर से दिल्ली वासियों की राहत के लिए कराए जाने वाले साफ सफाई एवं अन्य विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। दरिया बन चुकी राजधानी दिल्ली की मिंटो रोड पर जहां ट्रक जल भराव के पानी में डूब गया है तो रिंग रोड पर स्थित धौला कुआं फ्लावर के नीचे हुए जैसी स्थिति बन गई है।
आजाद मार्केट अंडरपास में भी एक बस चलने से जवाब देते हुए डूब गई है। तिलक ब्रिज के नीचे भी अंडरपास में पानी भर चुका है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में अब जल भराव से संकट खड़ा हो गया है।
शुक्रवार की सवेरे काम धंधे के सिलसिले में निकले लोगों को अब जगह-जगह ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में सवेरे तकरीबन 3:00 बजे मूसलाधार बारिश हुई थी, यदि सफदरजंग की बात करें तो 2 घंटे के भीतर यहां पर 148.5 एमएम बारिश होना दर्ज की गई है।