13 महीने बाद खुलेगा दिल्ली अमृतसर हाईवे- बैरिकेड हटा रही पुलिस

चंडीगढ़। दिल्ली- जम्मू- अमृतसर हाईवे पर पिछले 13 महीनों से आंदोलन के चलते अपना कब्जा जमा कर बैठे किसानों को हटाने के बाद अब पुलिस द्वारा पंजाब एवं हरियाणा के शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर की गई बेरिकेडिंग हटाई जा रही है। शाम तक 13 महीने से बंद चल रहे हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को किसान आंदोलन की वजह से पंजाब एवं हरियाणा के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर की गई बेरिकेडिंग को पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है। 13 महीने पहले किसानों को राजधानी दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा यह सीमेंट की बेरिकेडिंग की गई थी।

बीते दिन शंभू बॉर्डर एवं खनौरी बॉर्डर से किसानों के डेरे तंबू बुलडोजर की सहायता से उखाड़ने के बाद अब पुलिस द्वारा सीमेंट की बेरिकेडिंग को हटाया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक आज शाम तक 13 महीने से बंद चल रहे दिल्ली- जम्मू- अमृतसर हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा, जिसके चलते अब हाईवे पर एक बार फिर से गाड़ियां फर्राटा भर्ती हुई नजर आएंगी।
उधर बुधवार की दोपहर पुलिस द्वारा केंद्र सरकार के साथ बातचीत विफल रहने के बाद वापस लौटते समय हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के नियंत्रण वाले जालंधर कैंट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखा गया है।