जैन एकता मंच का प्रतिनिधि मंडल पहुँचा गिरनार
मुजफ्फरनगर। जैन एकता मंचष्युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि गिरनार जैन तीर्थस्थल जिस पर काफी समय से असामाजिक तत्वों का कब्जा है व जैन समाज काफी समय से गिरनार मंदिर जैनो के सुपुर्द किये जाने की मांग सरकार से कर रहा है लेकिन गुजरात सरकार हो या केंद्र सरकार किसी ने भी जैन समाज की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया है।
इसी कड़ी में जैन एकता मंच ने भी इस संबंध में अपनी मंशा जाहिर कर दी है व न्याय की इस लड़ाई में लोकतांत्रिक तरीक़े से हर प्रयास मंच द्वारा न्याय दिलाने हेतू किया जायेगा इसी प्रयास के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन के निर्देश पर जैन एकता मंच का प्रतिनिधि मंडल गिरनार तीर्थ पहुंचा व मौके के संपूर्ण वस्तुस्तिथि की जानकारी कर मंच के समक्ष रखेगा जसके पश्चात जैन एकता मंच अपनी आगे की रणनीति तय करेगा प्रतिनिधि मंडल में नितिन जैन प्रदेश मंत्री उ.प्र., वीरेंद्र जैन, अतुल जैन व अन्य कई पदाधिकारीगण गिरनार तीर्थ पहुँचें हैं
जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि जैन समाज को न्याय व अधिकार दिलाने की हर लड़ाई में जैन एकता मंच पूरे समर्पण से कार्य करेगा व एक बड़ी रणनीति के तहत हम कार्य कर रहे हैं जैन एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल को शुभकामनाओ के साथ रवाना किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से सतीश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेश जैन राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रमोद जैन राष्ट्रीय महामंत्री, मनीष जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, गौरव जैन राष्ट्रीय अध्यक्षश्श्युवा शाखा, सुनीता जैन काला राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अजय जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता, पुष्कर जैन राष्ट्रीय चेयरमैन अनुशासन समिति, सनत जैन युवा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, मुकेश जैन अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश, अनिल जैन गोवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी गोवा प्रदेश, जिनेश्वर दयाल जैन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, सोनिया जैन महिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, अमित जैन नायक युवा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, पारस जैन प्रदेश मीडिया प्रभारी आदि रहे।