नौजवान सभा का फैसला- गांव में बीड़ी सिगरेट और गुटखा पर रोक- बिहार UP..

नौजवान सभा का फैसला- गांव में बीड़ी सिगरेट और गुटखा पर रोक- बिहार UP..

मोहाली। नौजवान सभा की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले में प्रवासी लोगों द्वारा गांव में पान, बीड़ी और सिगरेट का सेवन नहीं किया जा सकेगा। जिस मकान में प्रवासी रहेंगे, उन्हें अपनी वेरिफिकेशन करनी होगी।

शुक्रवार को पंजाब के मोहाली स्थित गांव खरड़ के साथ लगते गांव जंडपुर की नौजवान सभा ने प्रवासी लोगों को लेकर लिए गए बड़े फैसले में निर्धारित किया है कि प्रवासी व्यक्ति गांव में पान, बीड़ी, सिगरेट और गुटके का सेवन नहीं कर सकेंगे। वह जिस मकान में भी रहेंगे वहां उन्हें अपना वेरिफिकेशन कराना होगा।

इसके अलावा प्रवासियों के कमरे में दो से अधिक लोगों के नहीं रहने का प्रावधान करते हुए 9:00 बजे के बाद गांव में घूमने पर पाबंदी लगाई गई है।

नौजवान सभा की ओर से लिए गए फैसले में कहां गया है कि अगर कोई प्रवासी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हुआ पाया जाता है तो वह जिस घर में रहेंगे उसका मकान मालिक इसके लिए जिम्मेदार होगा। इस बाबत गांव में बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top