डिबेट शो बना जंग का मैदान आईआईटी बाबा व साधु संतों में ढिशुम ढिशुम

नोएडा। प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ- 2025 में सुर्खियों में आने के बाद भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर की गई भविष्यवाणी के बाद चर्चित हुए आईआईटियन बाबा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। एक निजी चैनल की ओर से आयोजित किए गए डिबेट शो के दौरान आईआईटियन बाबा ने अपने साथ साधु संतों द्वारा मारपीट एवं अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे महाकुंभ- 2025 में सुर्खियों में आए आईआईटियन बाबा उर्फ अभय सिंह का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक शुक्रवार को मेट्रो सिटी नोएडा के एक निजी चैनल द्वारा डिबेट शो का आयोजन किया गया था, जिसमें आईआईटियन बाबा के साथ कई अन्य साधु संत भी शामिल हुए थे।
आईआईटियन बाबा का आरोप है कि शो के दौरान उनके साथ कथित रूप से अभद्रता करने के साथ-साथ मारपीट भी की गई है। आईआईटियन बाबा ने सेक्टर- 126 थाने में अपनी शिकायत देकर कार्यवाही की डिमांड की है।
पुलिस का दावा है कि मारपीट की बात अभी तक की गई जांच में सामने नहीं आई है, फिर भी सभी तथ्यों की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। जांच के बाद की आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान के लिए पहुंचे आईआईटियन बाबा ने अपनी बातों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद चैंपियन ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को लेकर आईआईटियन बाबा द्वारा पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी की गई थी।
लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के बलबूते आईआईटियन बाबा की भविष्यवाणी को धूल में मिला दिया था।
इसके बाद से आईआईटियन बाबा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किये जा रहे हैं।