मौत का झपट्टा- ईंट भट्टे पर सो रहे बच्चों पर गिरी दीवार- चार बच्चों...
हिसार। ईंट भट्टे पर बैठी मौत चार बच्चों की जिंदगी पर झपट्टा मार कर ले गई है। सो रहे बच्चों पर दीवार गिर जाने की वजह से चार बच्चों की जान चली गई है। घायल हुए कई अन्य बच्चों का सिविल अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
हरियाणा के हिसार में रविवार की रात हुए बड़े हादसे में ईंट भट्टे पर सो रहे बच्चों के ऊपर दीवार कर गई। नारनौंद के बुडाना गांव में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर और उनके बच्चे जिस समय सो रहे थे तो रात के समय भट्टे की चिमनी से लगी दीवार भरभराकर भट्टे पर सो रहे बच्चों के ऊपर गिर गई।
इस हादसे में 3 महीने की निशा, तकरीबन 9 साल के सूरज और 9 साल के विवेक तथा 5 साल की नंदिनी की जान चली गई है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त परिवार के लोग नजदीक स्थित ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे। उस समय भट्टे पर ईट बिछाने और चिमनी के पास पिलर लगाने का काम चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।