कांवड़ियों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- पिकअप की ट्रेलर के साथ टक्कर

कांवड़ियों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- पिकअप की ट्रेलर के साथ टक्कर

कौशांबी। छत्तीसगढ़ के बाबा देवघर से गंगाजल चढ़कर वापस लौट रहे कांवड़ियों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार के बीच तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जख्मी हुए 18 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को बलरामपुर के रहने वाले 21 कांवड़िया छत्तीसगढ़ के देवघर से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद पिकअप गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे।

दिल्ली- हावड़ा नेशनल हाईवे से होते हुए वापस लौट रहे कांवड़ियों से भरी पिकअप जिस समय सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर कस्बे के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर से कांवड़ियों की पिकअप टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मधुसूदन हुगली और पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहले से जमा लोगों की सहायता से घायलों को निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top