श्रद्धालुओं की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- कार बस की टक्कर में पांच की मौत

श्रद्धालुओं की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- कार बस की टक्कर में पांच की मौत

करौली। केला देवी के दर्शन करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की सवारियों से भरी बस के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 15 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों में पांच की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले श्रद्धालु कार में सवार होकर केला देवी के दर्शन करने के बाद गंगापुर की तरफ जा रहे थे।

करौली की तरफ से आ रही निजी बस के साथ करौली गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास पहुंचते ही सवारियों से भरी बस और श्रद्धालुओं की कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा होते की मौके पर बुरी तरह से की पुकार मच गई।

स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते की मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को गाड़ियों से निकालकर अस्पताल भिजवाया।

इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है। बस में सवार 15 से भी ज्यादा घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top