सावन की सोमवारी पर मौत का झपट्टा- जलाभिषेक को जा रहे श्रद्धालुओं की मौत

हाजीपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर अपने साथ ले गई है। डीजे ट्रॉली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने के बाद दौड़े करंट से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
हाजीपुर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर जा रहे लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं की डीजे ट्रॉली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। चंद सेकेंड के भीतर हुए इस हादसे में मौत का निवाला बने सभी लोगों के शव तकरीबन 15 मिनट तक करंट उतरी ट्राली से चिपके रहे। करंट लगने के बाद लोगों के शव जलने लगे।
जानकारी मिल रही है कि जिस डीजे ट्रॉली पर मौत ने अपना झपट्टा मारा है, उस पर तकरीबन दर्जन भर से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से नो लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोग किसी तरह मौत के मुंह से बाहर निकल आए हैं। यह हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में होना बताया जा रहा है।