एग्जाम देने जा रही छात्राओं पर मौत का झपट्टा- छात्राओं पर पलटी बोलेरो

एग्जाम देने जा रही छात्राओं पर मौत का झपट्टा- छात्राओं पर पलटी बोलेरो

महाराजगंज। हाईवे से होते हुए एग्जाम देने जा रही तीन छात्राओं की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। कई पलटे खाने के बाद सड़क पर गिरी बोलेरो के नीचे दबाने से तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुई 11 छात्राओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

मंगलवार को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग और करमाह गांव की तकरीबन दर्जन भर से अधिक छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल की विज्ञान सब्जेक्ट की परीक्षा देने के लिए बोलेरो में सवार होकर महेश राम अशोक कुमार कन्या इंटर कॉलेज धानी बाजार केंद्र पर जा रही थी।

महाराजगंज के धानी- फरेंदा हाईवे से होते हुए परीक्षा केंद्र जा रही बोलेरो जिस समय सिकंदराजीतपुर गांव के पास पहुंची तो अचानक बोलेरो का टायर धमाके के साथ फट गया। जिससे अनियंत्रित हुई बोलेरो कई बार सड़क पर लुढ़कते हुए दूर जाकर पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर मची छात्रों की चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोग पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पलटी बोलेरो में फंसी छात्राओं को किसी तरह गाड़ी को सीधा कर बाहर निकाला।

गाड़ी के नीचे दबने से चांदनी पटेल, गायत्री गौड और प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल हुई 11 छात्राएं इलाज के लिए सीएचसी पर भेजी गई, जहां से आधा दर्जन छात्राओं को नाजुक हालत के चलते सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

उधर हादसे की जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजन मौके की तरफ दौड़े पड़े। तीन छात्राओं की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। बोलेरो में चालक के अलावा 14 छात्राएं सवार थी। चौकी प्रभारी नवनीत नगर ने बताया है कि मृतक छात्राओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं जबकि स्टूडेंट का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top