भजन संध्या में मौत का झपट्टा- नाचते नाचते बुजुर्ग की ऐसे चली गई जान

भजन संध्या में मौत का झपट्टा- नाचते नाचते बुजुर्ग की ऐसे चली गई जान

अजमेर। खाकी जी महाराज के मंदिर में आयोजित की गई भजन संध्या में भजनों पर नाच रहे बुजुर्ग की जिंदगी पर झपट्टा मारते हुए मौत उसे अपने साथ ले गई है। नाचते नाचते चक्कर खाकर जमीन पर गिरे बुजुर्ग को अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

अजमेर जनपद के पीसांगन स्थित खाकी जी महाराज के मंदिर में बृहस्पतिवार की देर रात भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए शिव कॉलोनी के रहने वाले 54 वर्षीय बाबूलाल कर भी पहुंचे थे।

भारी संख्या में शामिल ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच चल रही भजन संध्या में चल रहे भजनों पर अन्य श्रद्धालुओं की तरह बाबूलाल भी नाचने लगा। तकरीबन 15 से 20 मिनट तक लगातार नाचते रहे बाबूलाल के सीने में अचानक दर्द हुआ और वह चक्कर खाते हुए नजदीक में बैठे भजन गायक के ऊपर जा गिरे। कुछ देर तक जब बाबूलाल नहीं उठे तो मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की।

लेकिन वह बेहोश हुए मिले। तुरंत बाबूलाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मराठ घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि बाबूलाल की मौत हार्ट अटैक की चपेट में आकर हुई है। शुक्रवार को भारी गमगीन माहौल में सब्जी बेचकर परिवार की गुजर बसर करने वाले बाबूलाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top