पिकअप पलटते ही मौत का झपट्टा- 16 महिलाओं समेत 17 की मौत

पिकअप पलटते ही मौत का झपट्टा- 16 महिलाओं समेत 17 की मौत

रायपुर। सड़क पर बैठी मौत 16 महिलाओं समेत 17 लोगों की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले गई है। मौत का निवाला बने सभी लोग आदिवासी होना बताए जा रहे हैं। 17 लोगों की जिंदगी उस हादसे में गई है जब अनियंत्रित हुई पिकअप 20 फीट गहरे गड्ढे के भीतर जाकर गिर गई। इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा जनपद के कुकुर थाना क्षेत्र के रहने वाले लोग सवेरे के समय पिकअप में सवार होकर जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे।

अपराहन के समय जब यह सभी आदिवासी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर वापस अपने गांव लौट रहे थे तो बाहपानी गांव के पास पहुंचते ही 25 लोगों से भरी यह पिकअप अनियंत्रित होते हुए सड़क के नीचे तकरीबन 20 फीट गहरे गड्ढे में जाकर समा गई।

हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और हादसे को देखकर पुलिस को मामले से अवगत कराया।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के साथ गड्ढे में गिरे लोगों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया। जहां डॉक्टर ने 17 लोगों को मृत घोषित कर दिया है, जिनमें 16 महिलाएं शामिल है। आठ से भी ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा उनकी चिकित्सा की जा रही है। जानकारी मिल रही है कि ब्रेक फेक होने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होने के बाद गड्ढे में जाकर गिरी है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top