महाकुंभ से लौट रहे चार लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- बोलेरो के...

सोनभद्र। महाकुंभ- 2025 में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो की ट्रेलर के साथ हुई जोरदार टक्कर में बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में चार लोगों की मौत होने के अलावा घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
रविवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले तकरीबन दर्जन भर श्रद्धालु बोलेरो कार में सवार होकर महाकुंभ में स्नान करने के बाद प्रयागराज से वापस लौट रहे थे।
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोलेरो जिस समय सोनभद्र के दरनखोड के पास पहुंची, उसी समय सड़क पर बेलगाम गति से दौड़ते हुए आ रहे ट्रेलर ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी।

ट्रेलर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 30 वर्षीय लक्ष्मीबाई, 37 वर्षीय अनिल प्रधान, 58 वर्ष ठाकुर राम यादव एवं 56 वर्षीय रुक्मणी यादव की मौत हो गई।
इस हादसे में घायल हुए 33 वर्षीय रामकुमार, 58 वर्षीय दिलीप देवी, अभिषेक, 4 वर्षीय आह्वान, 36 वर्षीय योगी लाल, ढाई वर्षीय हर्षित तथा 32 वर्ष सुरेंद्र देवी को मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये है। हादसे में मुख्य बात यह रही है कि बोलेरो में सवार तीन लोग सुरक्षित बच गए हैं।