समन देकर लौट रहे दरोगा की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- तेज रफ्तार गाड़ी...

समन देकर लौट रहे दरोगा की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- तेज रफ्तार गाड़ी...

गाजीपुर। समन देने के बाद बाइक पर सवार होकर लौट रहे दरोगा की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। यूज रफ्तार गाड़ी से बुरी तरह कुचले गए दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रयागराज के कटरा थाने के समन सेल में तैनात मूल रूप से कटघरा के चकराजू गांव के रहने वाले 54 वर्षीय दरोगा प्रहलाद राम रविवार की शाम डाक लेकर गाजीपुर आए थे।

बाइक पर सवार होकर जिस समय दरोगा अपने घर लौट रहे थे तो सैदपुर थाना क्षेत्र में भितरी मोड पर स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार गाड़ी ने अपनी चपेट में लेकर उन्हें रौंद दिया।

सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से दरोगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल हुए दरोगा को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top