बाइक में हवा भरवा रहे युवक की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- ऐसे गई जान

बिजनौर। सड़क किनारे स्थित पंचर की दुकान पर बाइक में हवा भरवा रहे युवक की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। हवा भरवा रहे युवक की बाइक में पीछे से आई ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे युवक को स्थानीय लोगों ने जब तक बाहर निकाला, उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इंकार कर दिया।
शनिवार को धामपुर के स्योहारा रोड स्थित गांव महोड़ा का रहने वाला 23 वर्षीय गुलजार बाइक पर सवार होकर अपने भतीजे रिहान के साथ धामपुर से सामान की खरीदारी करने के बाद घर लौट रहा था।
रास्ते में सड़क किनारे स्थित पंचर की दुकान पर उसने अपनी बाइक टायर में हवा भरवाने के लिए रोकी। इस दौरान गुलजार तो बाइक पर बैठा रहा जबकि उसका भतीजा बाइक से उतरकर साइड में खड़ा हो गया।
इसी दौरान पीछे से काल बनकर आई ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गुलजार ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गया।
हादसा होते ही मौके पर मची अफरातफरी के बीच इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए उसे बाहर निकाला। हादसा होते ही ट्रैक्टर का ड्राइवर अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुलजार को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिंताजनक स्थिति में उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। गुलजार को जिस समय मुरादाबाद ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन बिना पुलिस कार्यवाही के शव को अपने साथ ले गए हैं।