एक्सप्रेस वे पर बैठी मौत का तीन जिंदगियों पर झपट्टा-तीन कैंटर चालकों..

एक्सप्रेस वे पर बैठी मौत का तीन जिंदगियों पर झपट्टा-तीन कैंटर चालकों..

हाथरस। यमुना एक्सप्रेस वे पर बैठी मौत तीन जिंदगियों पर झपट्टा मारकर ले गई है। घने कोहरे की वजह से आपस में टकराए तीन कैंटरों के चालकों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाये है।

बुधवार को हाथरस से होकर गुजर रहे यमुना एक्सप्रेसवे पर सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मिढावली के निकट हुए बड़े हादसे में कोहरे में माल लादकर जा रहे तीन कैंटरों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कैंटर द्वारा खराब हुए दूसरे कैंटर को जंजीर से बांधकर ले जाया ले जा रहा था। गांव मिढावली के नजदीक पहुंचते ही खींचने के लिए बांधी गई जंजीर टूट गई। इस पर दोनों गाड़ियों के ड्राइवर नीचे उतर कर टूटी जंजीर को जोड़ने लगे।

इसी दौरान घने कोहरे में दौड़ते हुए आए एक अन्य कैंटर ने इन दोनों में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में चैन जोड़ रहे दोनों ड्राइवरों के अलावा तीसरे केंटर के ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस ने तीनों की पहचान कराने के बाद उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top