करंट लगने से युवक और अधेड़ की मौत- परिवार में मचा कोहराम

करंट लगने से युवक और अधेड़ की मौत- परिवार में मचा कोहराम

जौनपुर। जिले के दो थाना क्षेत्रों में एक युवक और एक अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गयी है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मैनपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक अनुज कुमार दुबे पुत्र ब्रह्मदेव दुबे उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी की मौत हो गई। अनुज पितृपक्ष की पूजा के लिए घर गया था वहां पूजा के दौरान पानी की आवश्यकता पड़ी तो अनुज बगल में कुएं के पास लगे टूल्लू पंप के पास गया और पानी निकालने का प्रयास किया लेकिन पानी नहीं निकला तो अनुज पाइप को खोल रहा था कि अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने देखा तो उसे तत्काल आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह जिले में खुटहन थाना क्षेत्र के बुढनेपुर निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व कैलाशनाथ सिंह (55) शनिवार की शाम शौच के लिए खेत की तरफ गया जोकि जोखापुर गांव में स्थित रामदुलार पाल के खेत में फसलों की सुरक्षा के लिए उतारे गए विद्युत करंट की चपेट मे आ गया। काफी देर रात तक विनोद के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने चारों तरफ खोजबीन की तो सुबह रामदुलारपाल खेत के पास विनोद मृत अवस्था मे पड़ा मिला।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top