बाघिन टी-79 के एक और शावक की मौत- वन विभाग में हड़कंप
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर नेशनल पार्क में जन्मे बाघिन टी-79 के एक और शावक की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप की स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रणथम्भौर नेशनल पार्क से लापता हुई बाघिन टी-79 की तलाश के दौरान कुछ दिन पहले वन विभाग की सर्च टीम को बाघिन का एक शावक मृत मिला था।
बताया गया है कि इसी सर्च ऑपरेशन में वन विभाग की टीम को दो दिन पहले बाघिन टी-79 के दो और नन्हे शावक मिले जिन्हें गुरुवार को रेस्क्यू कर फलोदी रेंज में रखा गया था लेकिन उसमें से एक शावक की शुक्रवार को मौत हो गई। बाकी बचे एक शावक के इलाज की भी जानकारी मिली है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि माँ बाघिन टी-79 का कोई सुराग नही लग पाने से अब उसके शिकार कर लिए जाने की सम्भावनाओ से इंकार नही किया जा सकता है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty