2 बंदियों की मौत- दो जेल वार्डर सस्पेंड- जेल अधीक्षक का ट्रांसफर

2 बंदियों की मौत- दो जेल वार्डर सस्पेंड- जेल अधीक्षक का ट्रांसफर

सुल्तानपुर। जिला कारागार में अमेठी के दो बंदियों की मौत के मामले में कार्यवाही की गाज गिराते हुए दो हेड जेल वार्डरों को सस्पेंड कर दिया गया है।‌ वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार बाराबंकी एवं प्रभारी अधिष्ठान अयोध्या मंडल की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जेल अधीक्षक का ट्रांसफर वाराणसी सेंट्रल जेल के लिए कर दिया गया है।


बुधवार को वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार बाराबंकी एवं प्रभारी अधिष्ठान अयोध्या मंडल की ओर से सुल्तानपुर के जिला कारागार में अमेठी के 2 बंदियों की मौत के मामले में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जेल के दो हेड वार्डर सस्पेंड कर दिए गए हैं। दोनों बंदियों के परिवार जन सुल्तानपुर के जिस जेल अधीक्षक पर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे, उनका ट्रांसफर वाराणसी सेंट्रल जेल के लिए कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 21 जून दिन बुधवार को अमेठी के विजय पासी एवं मनोज रैदास की सुल्तानपुर के जिला कारागार में मौत हो गई थी। हालांकि जेल प्रशासन की ओर से दोनों की मौत का कारण उनके द्वारा आत्महत्या किया जाना बताया गया था, लेकिन दोनों बंदियों के परिजन जेल के अंदर उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे। मामले की जांच के लिए सुल्तानपुर की जिलाधिकारी जसजीत कौर, जिला जज एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जांच के लिए जिला कारागार पहुंचे थे। उस दौरान पुलिस प्रशासन और न्याय विभाग के तीनों आला अफसरों द्वारा तकरीबन 5 घंटे तक गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई थी।

जेल अफसरों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को दोनों बंदियों के परिवार वालों ने जिला अधिकारी के दफ्तर के सामने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया था और जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए मुआवजे की मांग उठाई थी। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिजनों को आश्वस्त किया था कि मामले की जुडिशल जांच जारी है दो से 3 दिन के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top