REEL के लिए गंगनहर में मौत की छलांग- पुलिस के हाथ लगते ही उतरा बुखार
रुड़की। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने और चर्चित होने की चाहत में दो लड़कों ने गंग नहर के भीतर मौत की छलांग लगा दी। फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में दोनों लड़कों ने अपने हाथ बांधे और गंग नहर में कूद गए। वीडियो सामने आने के बाद जब दोनों लड़कों की घर में कोहराम मचाने वाली यह हरकत पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल सोशल मीडिया पर हाथ बांधकर गंग नहर में कूदने के कई वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें रुड़की के विख्यात धार्मिक शहर कलियर की गंग नहर का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कलियर के तेलीवाडा के रहने वाले 22 वर्षीय साहिल और 24 वर्षीय साहिब ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर बढ़ाने और खुद को पब्लिक के बीच चर्चित करने के लिए खतरनाक स्टंट का इरादा बनाया।
फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में दोनों युवक गंग नहर पर पहुंच गए और इत्मीनान के साथ दोनों ने अपने हाथ बंधवाये। इसके बाद मौत की छलांग लगाते हुए दोनों बेखौफ युवक गंग नहर में कूद गए। इस दौरान दोनों के साथियों ने कई वीडियो बनाई जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस के पास जब यह वायरल वीडियो पहुंचे तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने गंग नहर में जान हथेली पर रखकर मौत की छलांग लगाने वाले दोनों बेलगाम युवकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
SSP के आदेशों के बाद हरकत में आई पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों लड़कों की पहचान कराई और दौड़ धूप कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ते ही दोनों युवक के सिर चढा रील का बुखार उतर गया। दोनों युवक हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे और दोबारा से ऐसी गलती नहीं दोहराने की गुहार लगाने लगे। पुलिस ने दोनों का चालान करते हुए भविष्य में दोबारा ऐसा ऐसी गलती नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी है।