बोर्ड परीक्षा से पहले ही तीन स्टूडेंट की जिंदगी पर मौत का झपट्टा

बोर्ड परीक्षा से पहले ही तीन स्टूडेंट की जिंदगी पर मौत का झपट्टा

बलरामपुर। बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने के लिए जा रहे तीन स्टूडेंट की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर ले गई है। बहराइच मार्ग पर सिकिया चौराहे के पास हुए बाइक सवार तीन दोस्तों की सड़क हादसे में जान चली गई है। सूचना मिलने के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र 16 वर्षीय अजय यादव अपने सहपाठी 16 वर्षीय शिवम गौतम और सुंदरलाल रामलाल इंटर कॉलेज के 18 वर्षीय स्टूडेंट विकास यादव के साथ बाइक पर सवार होकर बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने जा रहा था।

तीनों छात्र नगर के काली थान तिराहे पर किराए का मकान लेकर पढ़ाई कर रहे थे। अजय और शिवम का परीक्षा केंद्र पार्वती देवी इंटर कॉलेज तथा विकास का केंद्र बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज में था।

बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने स्टूडेंट की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, आगे पीछे के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों सड़क पर जा गिरे। इस दौरान दो स्टूडेंट का सिर फट गया।

मौके पर जमा हुए लोग तीनों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्टूडेंट की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहरा मच गया। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top