होली मनाने जा रहे लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- बिजनेसमैन...

बस्ती। गुजरात से अपने घर गोरखपुर होली मनाने के लिए आ रहे पांच लोगों की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। तेज रफ्तार कंटेनर के साथ टकराई कार में सवार बिजनेसमैन समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचो व्यक्तियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सोमवार की सवेरे बस्ती जनपद के नगर थाना इलाके में हुए बड़े हादसे में हाईवे से होते जा रहे कंटेनर ने अचानक अपनी लेन बदल दी। मौके पर डिवाइडर नहीं होने की वजह से सामने से आ रही हेक्सा कार की कंटेनर के साथ टक्कर हो गई।
हादसा इतना भयंकर था कि हेक्सा कार में सवार बिजनेसमैन समेत 8 लोगों में से पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर की टक्कर से हेक्सा गाड़ी का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया और उसमें मरे लोगों के शव सीट से ही चिपक गए।

टक्कर के बाद मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई थी, जिसके चलते वह भीतर फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाल पाए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में राॅड आदि से गाड़ी तोड़कर किसी तरह घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। घायल हुए तीन लोग नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
पुलिस ने पांचो व्यक्तियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि रास्ते में हादसे का शिकार हुए व्यक्ति गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के तरकुलही जशोपुर गांव के रहने वाले थे और वह गुजरात से होली मनाने के लिए गोरखपुर आ रहे थे।