हाईवे पर लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- कई वाहनों की टक्कर में 8...

हाईवे पर लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- कई वाहनों की टक्कर में 8...

जौनपुर। वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 731 पर अपना डेरा जमा कर बैठी मौत आठ लोगों की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले गई है। अंडरपास पर हुए भीषण हादसे में टाटा सूमो सवार पांच श्रद्धालुओं के अलावा बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए 27 अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बृहस्पतिवार को वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 731 के सरोखनपुर अंडरपास पर हुए भीषण हादसे में दो गाड़ियों की भिड़ंत में टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।


इसी घटना के समय यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस हाईवे से होकर गुजर रहे ट्रेलर से जाकर भिड गई, इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए 27 अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में सवार सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। जबकि सूमो सवार सभी लोग झारखंड के रहने वाले होना बताए गए हैं जो वाराणसी से चलकर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे।

हादसा होने के बाद सड़क पर लगे जाम को सुचारु करने के लिए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटाकर सड़क किनारे खड़ा कराया और यातायात को सुचारु किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top