ईद की खुशियां मनाने जा रही तीन महिलाओं समेत चार पर मौत का झपट्टा

ईद की खुशियां मनाने जा रही तीन महिलाओं समेत चार पर मौत का झपट्टा

गाजियाबाद। बकरीद के त्यौहार को मनाने जा रही तीन महिलाओं समेत चार लोगों की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। तेज रफ्तार ट्रक की कैंटर के साथ हुई भिड़ंत में जख्मी हुए दो दर्जन लोगों में नो की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

रविवार को ईद उल अजहा के मौके पर हरियाणा के सोनीपत से बकरीद का त्यौहार मनाने के लिए शाहजहांपुर एवं हरदोई आ रहे लोगों से से भरा कैंटर गाजियाबाद के मुरादनगर में रेवडा रेवाड़ी गांव के पास वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गया है।

हादसा उस समय हुआ जब मजदूरों से भरे इस कैंटर को टॉयलेट करने के लिए रोका गया था। जिस दौरान तकरीबन दर्जन भर लोग उतरकर टॉयलेट कर रहे थे, ठीक उसी समय बागपत की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक की टक्कर लगते हैं कैंटर पलट गया और उसमें सवार सभी लोग उसके नीचे दब गए।


हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर वहां से होकर गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। क्रेन को साथ लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटे ट्रक को सीधा करवाया और इस हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने 20 वर्षीय इरशाद, 60 वर्षीय नाजुमन, 21 वर्षीय सबीना तथा 40 वर्षीय माया देवी को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा गंभीर घायल लोग दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर किए हैं।

epmty
epmty
Top