छेड़छाड़ का मामला ले देकर किया रफा दफा- दो सिपाही हुए सस्पेंड

बदायूं। छेड़छाड़ का शिकार हुई युवती को इंसाफ दिलाने के बजाय पुलिस के दो सिपाहियों ने 10000 रूपये मिलते ही मामले को रफा-दफा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच पड़ताल कराई गई तो घूसखोरी का मामला सही पाए जाने पर घूसखोर दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अंजाम दिए गए एक बड़े फैसले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया है कि सोशल मीडिया पर सिपाहियों द्वारा छेड़छाड़ के मामले को रफा-दफा करने की एवज में 10000 रूपये की घूस लिए जाने का मामला वायरल हो रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में आए इस वायरल वीडियो की जब सीओ के माध्यम से जांच कराई तो मामला सही पाया गया। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया है कि घूसखोरी का यह मामला उसहैत थाने का होना पाया गया है। पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपी दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।