मरा व्यक्ति 1 साल बाद हुआ जिंदा- परिजनों ने रखा नया नाम- कराई शादी

मरा व्यक्ति 1 साल बाद हुआ जिंदा- परिजनों ने रखा नया नाम- कराई शादी

उधम सिंह नगर। परिजनों द्वारा तकरीबन 1 साल पहले किए गए अंतिम संस्कार के बाद जब मरा व्यक्ति अचानक से वापस लौट आया तो परिजनों ने उसके दोबारा से पैदा होने का जश्न मनाते हुए पैदाइश के समय होने वाली सभी रस्में अदा की और उसे नया नाम देकर उसकी शादी भी कर दी।

दरअसल खटीमा का रहने वाला 42 वर्षीय नवीन चंद्र भट्ट तकरीबन 1 साल से भी अधिक समय पहले अचानक से लापता हो गया था। नवीन के घर वालों को जब एक लावारिस लाश मिली तो उन्होंने उसे नवीन का शव समझकर 25 नवंबर को उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

लेकिन अब एक साल बाद जब नवीन वापस लौटकर गांव में पहुंचा तो ग्रामीण और परिजन इस नजारे को देखकर बुरी तरह से आश्चर्यचकित रह गए। परिजनों ने नवीन के आने को उसका पुनर्जन्म मानते हुए स्थानीय मान्यताओं के मुताबिक घर में वह सब कार्यक्रम किए जो एक बच्चे के जन्म के साथ होता है।

नवीन के वापस आने पर परिजनों ने उसका नया नाम रखा और जनेऊ संस्कार संपन्न कराने के बाद उसकी दोबारा से पत्नी के साथ शादी कर दी। नवीन के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के मुताबिक तकरीबन 1 साल से भी अधिक पहले नवीन का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। ऐसे में दोबारा जिंदा पाए जाने के बाद गांव के बुजुर्गों एवं पुजारी ने यह तय किया कि जन्म से विवाह तक के उसके सभी संस्कार दोबारा से किए जाएंगे। नवीन की पत्नी से दो बच्चे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top