नहर से प्रेमी युगल का शव बरामद

नहर से प्रेमी युगल का शव बरामद

खरगोन । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओंकारेश्वर परियोजना की नहर से आज एक प्रेमी युगल के शव बरामद किए गए।

बड़वाह के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मान सिंह ठाकुर ने बताया कि आज सुबह एक्वाडक्ट पुल के समीप ओंकारेश्वर परियोजना की नहर से 23 वर्षीय युवक तथा इसी उम्र की युवती के शव बरामद किए गये। दोनों ने युवती के दुपट्टे से अपने एक-एक हाथ बांध रखे थे।

युवक के इंदौर स्थित एरोड्रम रोड की आम्रकुंज कॉलोनी निवासी बड़े भाई श्रीराम राजपूत ने शिनाख्त हेमंत चौहान के रूप में की है। उन्होंने बताया कि उक्त युवती हरियाणा की है जो पिछले वर्ष भी युवक के पास सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क होने पर आ गई थी। उसे हरियाणा पुलिस वहां गुमशुदगी दर्ज होने के चलते वापस ले गई थी।

स्थानीय गोताखोर सुनील केवट ने बताया कि कल सायं दुपहिया वाहन नहर के किनारे खड़ा था, इससे उन्हें किसी दुर्घटना की आशंका हो गई थी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top