बोरे में बंद मिले बंदरों के शव, मच गया हडकंप
नई दिल्ली। क्रूरता की सभी हदों को पार करते हुए अज्ञात लोगों ने बंदरों को मौत की नींद सुला दिया है। 20 बंदरों के शव बोरे के भीतर बंद पाए जाने के बाद वन विभाग ने उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस पड़ताल करते हुए आरोपियों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।
बृहस्पतिवार को कर्नाटक के कोलार में स्थित फॉरेस्ट हाईवे के पास से बंदरों के शव बरामद हुए हैं। जो बोरी के भीतर भरे हुए थे। इतनी बडी संख्या में बंदरों के शव मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग में हडकंप मच गया है। सूचना पर 20 बंदरों के शव को कब्जे में लेने के बाद वन विभाग की टीम ने सभी का पोस्टमार्टम करवाया है। कोलार के डीसी डॉक्टर सेल्वामणि आर ने कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में बंदरों के मरने के पीछे ऐसी आशंका है कि इन्हें जहर देकर मारा गया है। हमने इस मामले में विस्तृत जांच किए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हम जल्दी ही बंदरों को जहर देकर मारने वाले आरोपियों को धर दबोचेंगे।