सुबह-सुबह रेलवे फाटक के पास युवक और 14 साल की लड़की की मिली डेडबॉडी

हापुड। आज सुबह-सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास एक युवक और एक 14 साल की लड़की की डेड बॉडी पड़ी हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों परिवार परिवारों में इस घटना को लेकर शोक व्याप्त है।
गौरतलब है कि हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना इलाके के स्याना रेलवे फाटक के पास एक युवक एवं एक लड़की की डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस को यह सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई। सूचना मिलने के बाद तत्काल गढ़मुक्तेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि दोनों की हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना इलाके के कतिरा जाफराबाद गांव का रहने वाला दीपांशु और इसी गांव की रहने वाली 14 साल की कक्षा 8 में पढ़ने वाली लड़की के रूप में पहचान हुई। एक साथ गांव में दो की मौत के बाद जहां दोनों परिवारों में शोक व्याप्त है वही दोनों का शव मिलने के बाद गांव में अलग-अलग तरह की चर्चा चल रही है।