DCM और ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की हाईवे पर भिड़ंत- 3 लोगों की मौत

मथुरा। दिल्ली- आगरा नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में ईंटे लादकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली की डीसीएम के साथ बुरी तरह से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में डीसीएम के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
रविवार को मथुरा जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा- दिल्ली नेशनल हाईवे पर सवेरे के समय हुए दर्दनाक हादसे में ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी।
यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के टकराने से हुए धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और बचाव कार्य में जुट गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया है।
इस हादसे में घायल एक व्यक्ति का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।