चौराहे पर युवाओं की दारू पार्टी- विरोध पर महिलाओं के सिर किए लहूलुहान
मेरठ। पुलिस के डर से पूरी तरह बेखबर होते हुए चौराहे पर दारू पार्टी कर रहे युवकों को जब महिलाओं ने बुरा भला कहा तो उन्होंने नशे में धुत होकर धारदार हथियारों से महिलाओं पर हमला बोल दिया। दारूबाज युवकों के इस हमले में लहूलुहान हुई मां बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार का मुखिया भी इस हमले में घायल हुआ है।
महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी गली नंबर 3 के बाहर तकरीबन आधी रात के करीब जिशान, रिहान, जैद और शावेज चौराहे पर बैठकर दारू पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान अपनी बेटी मुस्कान के साथ आ रही पड़ोस में रहने वाली महिला जायदा ने चौराहे पर शराब पार्टी कर रहे युवकों को देखा तो उसने विरोध करते हुए उन्हें वहां पर शराब पीने से मना किया। शराब के नशे में धुत चारों आरोपी यह बात सुुनते ही मां बेटी के साथ अभद्रता करने पर उतारू हो गए। मामला शांत करने की गरज से महिला अपनी बेटी के साथ चुपचाप वहां से घर चली गई। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद चारों आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ पीड़ित महिला के घर में घुस गए और परिवार वालों के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस हमले में महिला जायदा उसका पति दिलशाद और बेटी मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायल हुई मां बेटी और परिवार के मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गए।