BJP प्रदेशाध्यक्ष के घर अंधेरा- कटा कनेक्शन- कई नेताओं के घर ब्लैक आउट

BJP प्रदेशाध्यक्ष के घर अंधेरा- कटा कनेक्शन- कई नेताओं के घर ब्लैक आउट

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे एवं डेमोक्रेटिक आजाद प्रोग्रेसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के घर अंधेरा पसर गया है। एरियर बकाया जमा नहीं करने पर कश्मीर प्रशासन की ओर से उनके घर की बिजली काट दी गई है। इसके अलावा राज्य के कई बड़ी नेताओं के घर भी ब्लैक आउट पसरा हुआ है।

जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री रहे डेमोक्रेटिक आजाद प्रोग्रेसिव पार्टी के मुखिया गुलाम नबी आजाद के घर की बिजली काट दी गई है। जानकारी मिल रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर के कनेक्शन पर विद्युत विभाग का एरियर बकाया चला आ रहा है।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना के खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि गुलाम नबी आजाद और रविंद्र रैना के अलावा राज्य के कई अन्य दिग्गज नेताओं के घर की भी बिजली काट दी गई है, उनमें समवन के पूर्व एमएलए और भाजपा नेता नीलम लंगेह का नाम भी शामिल है।

इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने बताया है कि वह नियमित रूप से बिजली के बिलों का भुगतान करते हैं। इस समय मैं राजौरी में हूं। जब मैं जम्मू लौटूंगा तो इस बात की जानकारी हासिल करूंगा कि आखिर बिजली का कनेक्शन किन कारणों की वजह से काटा गया है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि जम्मू शहर के गांधीनगर इलाके में बने सरकारी आवासों में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना और भाजपा के पूर्व विधायक नीलम लंगेह पर बिजली विभाग का लाखों रुपए बकाया चल रहा है। इसी के चलते विभाग की ओर से कनेक्शन काटने की कार्रवाई अंजाम दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top