दानवे ने ठाकरे की कार पर पथराव के संबंध में डीजीपी को लिखा पत्र

दानवे ने ठाकरे की कार पर पथराव के संबंध में डीजीपी को लिखा पत्र

औरंगाबाद। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर इस मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है।

ज्ञातव्य है कि मंगलवार शाम लगभग सात बजे औरंगाबाद जिले के वैजापुर तालुका के महालगांव में ठाकरे की जनसभा चल रही थी, तभी सभा के बाद निकलते समय अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार पर पथराव किया। साथ ही, सभा स्थल पर हिंसक भीड़ ने उपद्रव शुरू कर दिया।

ठाकरे की 'शिव संवाद' यात्रा का सातवां चरण चल रहा है। ठाकरे समूह ने भी आरोप लगाया है कि ठाकरे की कार पर पत्थर फेंके गए। इस मामले में सुरक्षा में अक्षम्य चूक हुई है। दानवे द्वारा पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में उल्लिखित मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। दानवे ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस महानिरीक्षक से भी बात की।

Next Story
epmty
epmty
Top