भाई की शादी में डीजे पर डांस- चुपके से आई मौत ले गई ऐसे जान

शाहजहांपुर। लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची भाई की बारात में चढत के दौरान मौके पर बज रहे डीजे पर डांस करते समय युवक जमीन पर लेट गया, साथी उसके डांस को देखकर तालियां बजाते हुए उसे उत्साहित करने लगे। नाचते-नाचते जमीन पर लेटा युवक जब काफी देर तक नहीं उठा और उसके शरीर में हलचल नहीं हुई तो उसे उठाने का प्रयास किया गया। लेकिन उस समय तक उसकी जान शरीर से निकलकर जा चुकी थी। युवक की मौत का पता चलते ही शादी की खुशियां काफूर हो गयी और मातम पसर गया।

थाना राजा का रामपुर के मोहल्ला घड़ी वेश्यान के रहने वाले श्री कृष्ण के बेटे की बारात जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव में गई थी। शादी में दूल्हे का भाई संजू भी हंसी खुशी के साथ शामिल होने के लिए गया था।
शादी समारोह के दौरान जब मौके पर बज रहे डीजे पर बारात में गए लोग डांस कर रहे थे तो संजू भी उत्साहित होकर भाई की शादी में डांस करने लगा। विभिन्न मुद्राओं में डांस कर रहा संजू नाचते-नाचते जमीन पर लेट गया। बारात में आए अन्य लोग इस बात को ही सोचते रहे कि वह जमीन पर लेट कर डांस करते हुए मजाक कर रहा है। लेकिन काफी देर तक जब वह जमीन से नहीं उठा और उसके शरीर में कोई हलचल भी नहीं हुई तो बारात में गए लोगों द्वारा उसे उठाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं उठा।
युवक को निष्प्राण देख बारात में शामिल सभी लोगों के होश उड़ गए। संजू को तत्काल ही नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूल्हे के भाई की मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई और युवक के परिजनों में बुरी तरह से चीत्कार मच गया।
चिकित्सकों के मुताबिक युवक को नाचते समय हार्ट अटैक हुआ था, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के शव को कस्बे में लाया गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शादी में डांस और युवक की मौत का लाइव वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।