जा रहा था बीमार बहन के पास- आया चायनीज मांझा- काट दी गर्दन
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रामगंगा पुल पर चायनीज मांझे की चपेट में आने से डेयरी व्यापारी की गर्दन कट गई और गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा गया है।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) अमित कुमार आनंद ने बताया कि डेयरी कारोबारी मनीष पॉल बीमार बहन को देखने के लिए पिता के साथ बाइक पर रामपुर जा रहा था। कटघर क्षेत्र में स्थित रामगंगा पुल पर चायनीज मॉझे की चपेट में आने से मनीष की गर्दन कट गई और लहूलुहान हो गया। घायल मनीष को गुलाबबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। डाक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक है।
गौरतलब है कि चायनीज मांझे की बिक्री पर पाबंदी के दावों के बीच इसकी बिक्री धडल्ले से जारी है। आये दिन मांझे की चपेट में आने से लोगों के अलावा बड़ी दादात में परिंदे भी घायल हो रहे हैं। कई बार तो उनकी जान चल चली जाती है। इस मांझे में सीसे के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित होती है।
वार्ता