दबंग प्रधान को बचाना पड़ा भारी-इंस्पेक्टर को DCRB में चाकरी
हापुड। गढ़ थानेदार को एक दबंग प्रधान और उसके बेटे को बचाना भारी पड़ गया है। पुलिस कप्तान ने भ्रष्टाचार के मामले में कार्यवाही करते हुए थानेदार को गढ़ से हटाकर डीसीआरबी में चाकरी करने के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर से पहले इसी प्रधान को संरक्षण देने के मामले में चैकी नानपुर इंचार्ज भी कप्तान के कोप का शिकार बन गए थे। जिसके चलते चैकी इंचार्ज को पुलिस लाइन भेज दिया गया था।
बताया जा रहा गढ़ थाना अंतर्गत गांव नानपुर के प्रधान दिनेश कुमार के बेटे से लगभग 2 माह पहले चोरी की एक बुलेट बाइक बरामद हुई थी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादोन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए चोरी की बुलेट बरामद कर गढ़ इंस्पेक्टर शैलेष यादव को समुचित कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। बताया जा रहा है कि गढ़ इंस्पेक्टर शैलेष यादव ने नानपुर गांव से ग्राम प्रधान समर्थक के घर छिपाकर खड़ी की गई बुलेट बाइक बरामद कर ली थी। लेकिन कार्यवाही के नाम पर अभी तक वह खानापूर्ति ही कर रहे थे। इस मामले में एसओ गढ ने एससी के आदेशों को बलाए ताक पर रख दिया था। वही मीडिया को भी इस मामले में वह गुमराह करते रहे। बीती सोमवार को इंस्पेक्टर की कार्यप्रणाली की शिकायत पुलिस अधीक्षक के की गई थी। उस समय भी कप्तान ने इंस्पेक्टर की जमकर क्लास ली थी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामला संज्ञान में आने के बाद आज सोमवार को चोरी की बुलेट को दबाकर बैठने वाले गढ़ इंस्पेक्टर की नपाई कर दी। उन्होंने इंस्पेक्टर को थाने से हटाकर डीसीआरबी में भेज दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में वाहन चालकाों से अवैध वसूली और रिश्वतखोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक नानपुर चौकी इंचार्ज को पहले ही इस लाइन हाजिर कर चुके हैं।