गैस लीक होने से सिलेंडर में लगी आग- पिता और दो मासूम बच्चे ..

गैस लीक होने से सिलेंडर में लगी आग- पिता और दो मासूम बच्चे ..
  • whatsapp
  • Telegram

बदायूं। खाना बनाते समय गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में लगी आग से पिता और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं के उझानी कस्बे में सुखपाल मौर्य अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। बताया जाता है कि बीती रात जब उनकी पत्नी खाना बना रही थी तब गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर लगी कि सुखपाल मौर्य के साथ-साथ उनके दो मासूम बेटे गोपाल और यश की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि सुखपाल मौर्य की पत्नी और बूढ़ी मां भी की चपेट में झुलस गई।

बताया जाता है कि जिस समय आग लगी उस समय सुखपाल की पत्नी अपने गोद के बच्चे को लेकर शोर मचाते हुए नीचे भाग गई। उसके बाद नीचे रहे सुखपाल के भाई भूप सिंह और परिवार के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। जब तक आग बुझी तब तक सुखपाल मौर्य उनके दो मासूम बच्चों की आग की चपेट में आकर मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस भी आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top