ट्रेन में आग बुझाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट- RPF कांस्टेबल की मौत

ट्रेन में आग बुझाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट- RPF कांस्टेबल की मौत

मुजफ्फरपुर। वलसाड एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग को बुझाते समय फटे अग्निशमन सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की जान चली गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सोमवार को हुए एक बड़े हादसे में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वलसाड एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार आग बुझाने का छोटा सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंचे और बोगी में लगी आग को बुझाने की कोशिशें में जुट गए।

इसी दौरान फायर सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, इसका धमाका इतना तेज था कि उसकी चपेट में आए आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद रेलवे की टीम ने विनोद कुमार को अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया लेकिन डॉक्टरों ने आफ हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top