खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट- धमाके से उडी मकान की छत व दीवार

लखनऊ। राजधानी में खाना बनाते समय हुई बड़ी घटना में सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के धमाके से मकान की छत और दीवार भरभराकर नीचे गिर गई है। इस दौरान महिला ने खुद तथा तीन बच्चों को किसी तरह आग की चपेट में आने से बचाया।
रविवार को राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर नगर के शिवपुरी के रहने वाले अजय गौतम की 34 वर्षीय पत्नी सोनम रसोई घर में 5 किलो वजन के सिलेंडर पर खाना बना रही थी।

इस दौरान सोनम के तीन छोटे बच्चे मकान के आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक से सिलेंडर में आग लग गई। खाना बना रही सोनम ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं होने पर वह आंगन में खेल रहे अपने तीन बच्चों को तुरंत घर से बाहर भागी और मदद के लिए शोर मचाने लगी।
जब तक आसपास के लोग इकट्ठा होकर मदद के लिए मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही आग में जल रहा सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके की चपेट में आकर मकान की छत और दीवार भरभराकर गिर गई। जिससु महिला और उसके बच्चों के साथ आसपास के लोग बुरी तरह से घबराहट में आ गए।
मौके पर मची अफरातफरी के बीच लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। पुराने मकान में हुए इस हादसे से भारी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।