अस्पताल में सिलेंडर ब्लास्ट- वार्ड छोड़कर भागे मरीज- ओपीडी में.....

लखनऊ। राजधानी के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद अस्पताल में भर्ती मरीज जान बचाने के लिए वार्ड छोड़कर भाग लिए। ग्राउंड फ्लोर की ओपीडी में धमाके की आवाज को सुनकर मरीजों में हड़कंप मच गया।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्वेद संस्थान की ओपीडी में जहां मरीजों की लाइन लगी हुई थी, इसी दौरान दूसरी मंजिल पर स्थित मेडिसिन वार्ड में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ।
तकरीबन 11:00 बजे हुए ब्लास्ट का धमाका इतना तेज था कि ग्राउंड फ्लोर पर स्थित ओपीडी में मौजूद मरीजों में आवाज को सुनकर हड़कंप मच गया।
वार्ड में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार भी धमाके की आवाज को सुनकर दहशत में आ गए। ओपीडी में मौजूद लोग जान बचाने के लिए तेजी के साथ बाहर की तरफ भागे।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट की इस घटना में एक टेक्नीशियन को चोटें आई है, इसके अलावा कोई अन्य कैजुअल्टी नहीं हुई है।