फास्ट फूड शॉप में सिलेंडर ब्लास्ट- बाप बेटे समेत 3 झुलसे- कई दुकानों..

अंबाला। फास्ट फूड शॉप के भीतर रखे सिलेंडर में आग लग गई। जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि फटे सिलेंडर ने 6 साल के मासूम समेत तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास की आधा दर्जन से अधिक दुकान फटे सिलेंडर की चपेट में आकर ध्वस्त हो गई। झुलसे हुए लोगों में दुकान का मालिक बाप और उसके बेटे के अलावा समीप का एक दुकानदार भी शामिल है। अंबाला के शहजादपुर की साइन मार्केट में इटालियन बर्गर प्वाइंट पर सवेरे के समय जब कारोबारी मनीष ने अपनी दुकान खोली थी। उसी समय हरजिंदर सिंह अपने 6 साल के बेटे जसप्रीत के साथ खाने पीने का सामान लेने उसकी दुकान पर पहुंच गया।

इसी दौरान दुकान में रखे सिलेंडर में जोर का धमाका हुआ। जिसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल उठे। सिलेंडर फटते ही नुकसान का सिलसिला शुरू हो गया। किसी दुकान की दीवार गिर गई तो किसी के शीशे टूटकर चकनाचूर होते हुए बिखर गए। कई दुकानों के शटर फटे सिलेंडर की चपेट में आकर उखड़ गए। सिलेंडर ब्लास्ट में सैनी कलेक्शन, सैनी जनरल स्टोर, सोहन क्लॉथ हाउस, शर्मा रेडीमेड, डी ड्रेस गारमेंट्स आदि समेत आसपास की कई दुकानें चपेट में आ गई। फास्ट फूड शॉप के बाहर खड़ी बाइक भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि रविवार होने की वजह से सवेरे के समय ज्यादा भीड़ नहीं थी। अन्यथा यह हादसा कई लोगों की जान अपने साथ लेकर जा सकता था। हादसा होने की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।