चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' -वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त

चक्रवाती तूफान ताऊ ते -वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त

अजमेर । राजस्थान के अजमेर में चक्रवाती तूफान के कारण हुई बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है । ठंडी हवाओं और बरसात का दौर मंगलवार रात से जारी है लेकिन देर रात तूफान के राज्य में प्रवेश के बाद अन्य जिलों की तरह अजमेर भी अछूता नहीं रहा।

अजमेर शहर के साथ पुष्कर , ब्यावर , किशनगढ़ , नसीराबाद आदि स्थानों पर बरसात का दौर जारी है । तीर्थराज पुष्कर की सड़के नदियों में बदल गई । अजमेर में भी तूफान का व्यापक असर रहा । यहां लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया । नीचली बस्तियों के घरों को भी देर रात से चली बरसात ने जलमग्न कर दिया । जलभराव का सर्वाधिक असर आनासागर से लगी वैशाली नगर के आबादी क्षेत्र में देखा गया ।

आनासागर से खानपुरा की ओर जाने वाला नाला भी तेजी से चल रहा है । शहर के अलवर गेट थानाक्षेत्र के गुर्जर धरती , नगरा , गढ़ीमालियान , अशोकनगर , जादूघर, भट्टा के अलावा वैशाली नगर, माकड़वाली रोड , आदर्श नगर, बालूपुरा , श्रृंगार चवरी , बिहारी गंज , भजनगंज आदि क्षेत्रों में बरसात का पानी भरा है। सूचना के बाद जिला प्रशासन , नगर निगम , आपदा प्रबंधन के दलों ने क्षेत्रों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया ।

अजमेर जिले की सीमा से लगते नागौर के परबतसर में भी तूफान से आई बरसात ने यहां भी जनसामान्य को प्रभावित किया है और कई पेड़ों के टूटने के समाचार है।

हालांक इस दौरान कहीं से किसी जन हानि के समाचार नहीं है।

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मूंदड़ी मोहल्ले में सुबह चली तेज बारिश के चलते हुए शॉर्ट सर्किट से एक तीन मंजिला कॉस्मेटिक सामान की दुकान में आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की छह दमकलों ने करीब पांच घंटे से ज्यादा मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top