चक्रवाती तूफान ताउते ने किया गोवा पार-मुंबई हो गई अलर्ट
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान के रूप में कहर बरपाता हुआ आ रहा ताउते अगले 24 घंटों के भीतर गंभीर और उसके बाद बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक 18 मई की दोपहर से यह चक्रवाती तूफान ताउते शाम तक गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की तरफ अपना रुख करेगा। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर चक्रवाती तूफान ताउते द्वारा भारी तबाही मचाने के आसार हैं। अभी तक ताउते चक्रवात की चपेट में आकर कर्नाटक में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 73 गांव इस ताउते के कहर से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान ताउते को लेकर एक बैठक भी ली है।
बैठक के बाद गृह मंत्री ने अस्पतालों में पावर बैकअप बनाए रखने पर विशेष जोर दिया है। उधर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा है कि चक्रवाती तूफान ताउते गोवा को पार कर चुका है और अब यह रत्नागिरी के पास है। हम ताउते तूफान की हर स्थिति पर अपनी नजरें जमाकर रखे हुए हैं। चक्रवाती तूफान के रूप में आ रहा ताउते एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। उन्होंने बताया कि लाइफगार्ड समेत हमारी सभी टीमें समुद्र के पास तैनात हैं।
इतना ही नही हमने समुद्र के इर्द-गिर्द खड़े बड़े पेड़ों को काट दिया है और पुलिस भी लगातार गश्त कर रही है। उधर चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से केरल के तिरुवंतपुरम में एक तटीय गांव वलियाथुरा में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहां की एक स्थानीय महिला का कहना है कि मेरा घर भी तेज तूफान की चपेट में आकर आधा नष्ट हो गया है। मैं अपने घर को तूफान से बचाने के लिए एक-एक करके भारी पत्थर ले जा रही हूं।